महराजगंज में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, हजारों की संख्या में जुटे लोग

महराजगंज 

महराजगंज, 16 सितम्बर। महराजगंज जिले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजारों की संख्या में लोग नगर के सक्सेना चौराहे पर जुलूस में शामिल हुए और इस पवित्र मौके का हिस्सा बने।

स्थानीय मस्जिद कमेटी और नगरवासियों द्वारा इस मौके पर विशेष इंतजाम किए गए। लोगों के लिए मिठाई, पानी, फल और शरबत का वितरण किया गया, जिससे सभी को इस त्योहार की मिठास का अनुभव हुआ। इसके साथ ही, मस्जिद कमेटी द्वारा कई लोगों को पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिससे जुलूस में शामिल होने वाले लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल बना रहा।

सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त रही। सदर कोतवाली और नगर चौकी की पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए था, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस की इस कड़ी निगरानी से जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

ईद मिलादुन्नबी के इस अवसर पर नगरवासियों के बीच एकता और भाईचारे का संदेश फैलाते हुए जुलूस का समापन हुआ, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com